Abke

मुझे पंछी बनाना अबके

या मछली

या कली


और बनाना ही हो आदमी

तो किसी ऐसे ग्रह पर

जहां यहां से बेहतर आदमी हो


कमी और चाहे जिस तरह की हो

पारस्परिकता की न हो !

Rate this poem: 

Reviews

No reviews yet.