Untitled

ये चंचल-सी रेत
नहीं बंधती बंधन में
भरभराकर फिसल जाती है
आती है जब-जब वही
सीमेंट की संगत में
ईंट-पत्थर तक
बाँध देती है।

Rate this poem: 

Reviews

No reviews yet.