Untitled

गरीबी है- सो तो है,
भुखमरी है - सो तो है,
होतीलाल की हालत खस्ता है - सो तो खस्ता है,
उनके पास कोई रस्ता नहीं है - सो तो है।

पांय लागूं, पांय लागूं
बौहरे आप धन्न हैं,
आपका ही खाता हूं आपका ही अन्न है।
सो तो है खचेरा !
वह जानता है उसका कोई नहीं,
उसकी मेहनत भी उसकी नहीं है -
सो तो है।

Rate this poem: 

Reviews

No reviews yet.